उन्नाव में लंपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

उन्नाव में लंपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

उन्नाव में गोवशों में पाए जा रहे लंपी वायरस संक्रमण खतरे को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। अधिकारियों ने गौशाला की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। गैर जनपदों से मवेशी लेकर आने वाले मवेशियों के परिवहन का उन्नाव में प्रवेश रोक दिया गया है। जनपद की सभी पशु बाजारों को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है। मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।


गोवशों में ही लंपी वायरस पाए जाने से गौशालाओं में पल रहे गाय व बैल की देखरेख की बड़ी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के अफसरों की बन गई है। गैर जनपदों से बिक्री के लिए आने वाले वाहनों की बॉर्डर पर रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी की सख्ती के चलते पशु चिकित्सा विभाग के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं।


मवेशियों का परिवहन जिले में बंद

मीडिया से बातचीत में चीफ वेटनरी अफसर उन्नाव अनिल दत्तात्रेय पांडे ने बताया कि गौशाला की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। गैर जनपदों से मवेशी लेकर आने वाले मवेशियों के परिवहन का उन्नाव में प्रवेश रोक दिया गया है। जनपद बॉर्डर पर बनाये गए वाहन चेकिंग पोस्ट जनपद की सभी पशु बाजारों को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है।


बरते सावधानी यह है लक्षण

गाय और भैंसों में फैलने वाला एक संक्रामक रोग है जो तेजी से एक-दूसरे में फैलता है। इसमें पशु की त्वचा पर गांठें हो जाती हैं। त्वचा खराब हो जाती है। इससे पशुओं में कमजोरी दुधारू पशु में दूध क्षमता कम होना गर्भपात बांझपन पशुओं के बच्चों में कम विकास निमोनिया पेरिटोनिटिस लंगड़ापन या मौत हो सकती है।


उन्नाव में है स्लाटर हाउस

बात करें अगर उन्नाव की तो दही और अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 से अधिक बड़े-बड़े स्लॉटरहाउस हैं जहां क्षमता के अनुसार जानवरों को लिया जाता है। इस बीमारी के आने के बाद स्लॉटरहाउस ऊपर भी प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है।


पुलिस चेक पोस्ट पर भी बरती जाएगी सख्ती

विषाणुजनित लंपी बीमारी संक्रमण के निवारण के संबंध में पशुधन विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सीवीओ ने बताया कि जनपद में पड़ने वाले समस्त चेकपोस्ट पर निगरानी सक्रिय किए जाने के साथ अन्य किसी जनपद से पशुओं का जनपद में अग्रिम आदेशों तक प्रवेश पूर्णतया रोक लगाई गयी है। पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर पशुओं के आने पर प्रवेश लगाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *