झांसी में दुकान में भरे बारिश का पानी निकालते समय करंट लगने से एक दुकानदार की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर बाइकें खड़ी करके जाम लगा दिया। उनका कहना था कि नाले पर अवैध निर्माण होने के कारण सफाई नहीं होती है।
इससे बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस जाता है। अफसरों से कई बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अवैध निर्माण हटाने और सफाई कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
दुकान की शटर में आ रहा था करंट
कोतवाली थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ले निवासी महेंद्र साहू पुत्र ओमप्रकाश साहू की घर के पास नाले पर बनी नगर निगम की दुकानों में कॉस्मेटिक की दुकान खोले था। रोजाना की तरह शुक्रवार को दुकान पर था। शाम को तेज बारिश से नाले का गंदा पानी दुकान में भर गया। वह पानी निकाल रहा था। इसी दौरान शटर को छूने पर वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से महेंद्र अचेत हो गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
नगर निगम से आक्रोशित थे लोग
दुकानदार की मौत की सूचना के बाद मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर जमा हो गए। नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझाकर पुलिस ने जाम खुलवाया।