सरकारी स्कूल के पास नहीं है सफाई के लिए स्टाफ ग्रामीण बोले- हर रोज गोबर साफ करवाते है

सरकारी स्कूल के पास नहीं है सफाई के लिए स्टाफ ग्रामीण बोले- हर रोज गोबर साफ करवाते है

आगरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक बच्चों को पढ़ने की जगह उनसे गोबर उठवाने और परिसर की धुलाई करवाने का काम कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदारों ने जांच के आदेश दिए हैं। मामला आगरा के खंदौली विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबूपुर का है।


यहां तैनात टीचर गेट के बाहर पड़े गोबर को बच्चों से साफ करवा रहे हैं। उनसे कूड़ा फिकवाने और धुलाई करवाने का काम भी कराया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद DIOS मनोज कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।


ग्रामीणों का कहना रोज का काम है

स्थानीय ग्रामीण महेश बघेल का कहना है की इस विद्यालय में सफाई के लिए कोई स्टाफ नहीं है। काफी समय से बच्चे ही सफाई से लेकर अन्य सारे काम करते हैं।स्थानीय निवासी राकेश के अनुसार अगर कोई अभिभावक या बच्चा काम करने से मना करता है तो शिक्षक आध्यात्म की बात करते हुए स्कूल को शिक्षा का मंदिर बताते हुए बहाना बना देते हैं। खुलेआम बच्चों से यह सब काम करवाते हैं।


सरकारी शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल

बीते 15 दिन में पिनाहट में दो स्कूलों में ताला लगा होने खेरागढ़ के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों को छोड़कर पार्टी करने जाने और शहर की कृष्णा कालोनी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पति द्वारा स्कूल में आकर बच्चे से गुटखा मंगवाने का मामला सामने आ चुका है। कुछ मामलों में वेतन रोकने की कार्रवाई भी हुई है।

Leave a Reply

Required fields are marked *