गाजियाबाद में गैस गोदाम के कैशियर से सवा लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरे को सकुशल पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी लुटेरों से काफी हद तक लूटा गया कैश बरामद कर लिया है। बाकी कैश की रिकवरी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पुलिस एनकाउंटर में घायल नावेद को जब उठाकर गाड़ी में बैठाने के लिए जब चली तो वो बोला- इस बार माफी जिंदगी में कभी गलत नहीं करेंगे। गलत नजर से देखेंगे भी नहीं किसी को। इस बार माफी चाहते हैं योगी जी बस। न गलत करेंगे न किसी को गलत कहेंगे। योगी जी माफी चाहते हैं बस माफ कर दो योगी जी।
कैशियर से लूटे थे सवा लाख रुपए
SP देहात ईरज राजा ने बताया 25 अगस्त को इन लुटेरों ने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में गैस गोदाम के कैशियर से 1 लाख 23 हजार रुपए लूट लिए थे। कैशियर पैसा जमा करने के लिए गोदाम से बैंक में जा रहा था। इस केस के खुलासे में दो टीमें लगाई गई थीं। शुक्रवार रात खबर मिली कि लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
75 हजार रुपए हुए बरामद
पुलिस ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र में अंडपास के नजदीक लुटेरों को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसमें एक बदमाश को गोली लग गई। उसकी पहचान नावेद निवासी विजवाड़ा, बागपत के रूप में हुई। उसका दूसरा साथी नफीस भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनसे 75500 रुपए बरामद किए हैं। दोनों लुटेरों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।