Nokia ने लॉन्च किए 5G स्मार्टफोन और टैबलेट जानिए कितनी है इनकी कीमत

Nokia ने लॉन्च किए 5G स्मार्टफोन और टैबलेट जानिए कितनी है इनकी कीमत

नई दिल्ली. नोकिया ने स्मार्टफोन और टैबलेट सहित कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Nokia T21 टैबलेट Nokia पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर Clarity Earbuds 2 Pro और तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन में Nokia X30 5G Nokia G60 5G और Nokia C31 शामिल हैं. कंपनी ने इन डिवाइस को कुछ चुनिंदा मार्केट में ही लॉन्च किया है.


कंपनी ने Nokia T21 टैबलेट के वाई-फाई वेरिएंट के साथ 4G/LTE वेरिएंट को भी लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 129 यूरो (करीब 10300 रुपये) है. वहीं अगर बात करें नोकिया के फोन की तो कंपनी ने Nokia X30 5G और Nokia G60 5G फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है जबकि Nokia T21 टैबलेट Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है.


Nokia T21 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन

Nokia T21 टैबलेट में कंपनी 2000×1200 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले ऑफर कर रहा है. डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 360 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब में 12nm Unisoc T612 चिपसेट लगा है. इसमें कंपनी 8200mAh की बैटरी दे रही है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस 4GB RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. Nokia T21 में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरी दिया गया है. इसकी कीमत EUR 129 (लगभग 10300 रुपये) है.


Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशंस

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का फुलएचडी OLED डिस्प्ले शामिल है. फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ-साथ 4200mAh बैटरी दी गई है. यह 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से पर OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इसे Cloudy Blue और Ice White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे EUR529 (लगभग 42200 रुपये) में लॉन्च किया है.


Nokia G60 5G के स्पेसिफिकेशंस

इस 5G फोन में 6.58 इंट का डिस्प्ले मिल रहा है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है. Nokia G60 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. फोन Android 12 पर रन करता है. इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो फोन की कीमच 319 यूरो (लगभग 25500 रुपये) है. फोन को Pure Black और Ice Grey कलर ऑप्शन नें लॉन्च किया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *