शानदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Sony Xperia 5 IV

शानदार कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Sony Xperia 5 IV

नई दिल्ली. सोनी ने यूरोप और अमेरिका में Sony Xperia 5 IV स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. नया स्मार्टफोन फ्लैगशिप Xperia लाइन-अप का लेटेस्ट डिवाइस है. और यह हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले एक फ्लैगशिप चिप एक बड़ी बैटरी और एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है. यूरोप में इसकी कीमत 1049 यूरो (करीब 83450) और यूएस में 999 डॉलर (करीब 79450 हजार रुपये) है.


Sony Xperia 5 IV में 1 30W वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. कंपनी भारत में इस फोन को कब लॉन्च करेगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.


Sony Xperia 5 IV के स्पेसिफिकेशंस


Sony Xperia 5 IV स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. इसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. एक्सपीरिया 5 IV में डॉल्बी एटमॉस हाई-रेस ऑडियो डीएसईई अल्टीमेट और 360 रियलिटी ऑडियो के साथ हेडफोन जैक और प्रीमियम स्टीरियो स्पीकर हैं.


5000 एमएएच की बैटरी


Sony Xperia 5 IV में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है. फोन में 30W वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है. डिवाइस Android 12 पर चलता है. एक्सपीरिया 5 IV को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 और IPX8 रेटिंग और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP6X रेटिंग मिली है.


ट्रिपल-कैमरा सेटअप


फोटोग्राफी के लिए Xperia 5 IV में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है. फोन में 12 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. एक्सपीरिया 5 IV कैमरे में 4K HDR 120 fps वीडियो रिकॉर्डिंग इंटेलिजेंट एक्टिव मोड(5-axis stabilization) ZEISS T कोटिंग, रियल-टाइम आई AF रियल-टाइम ट्रैकिंग और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है. इसमें 12 एमपी आरएस सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.


साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर


Sony Xperia 5 IV फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 डुअल-बैंड वाई-फाई एनएफसी 5 जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में कंपनी Qi वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है.


सोनी एक्सपीरिया 5 IV कीमत


Sony Xperia 5 IV की यूएस में शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 79450 रुपये) जबकि यूरोप में इसकी कीमत 1049 यूरो ( लगभग 83450 रुपये) है. एक्सपीरिया 5 IV ग्रीन ब्लैक और इक्रू व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. Sony Xperia 5 IV को यूएस यूरोप और यूके में लॉन्च किया जाएगा हालांकि इसके भारतीय बाजार में फिलहाल डेब्यू की कोई उम्मीद नहीं है.

Leave a Reply

Required fields are marked *