नई दिल्ली. ऐपल का Far Out इवेंट 7 सितंबर को होने जा रहा है जिसमें कंपनी के iPhone 14 लाइनअप के लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च से कुछ दिन पहले सैमसंग अपने नए विज्ञापन में आने वाले ऐपल के आगामी डिवाइस पर कटाक्ष किया है. इस ऐड में ऐपल आईफोन में फीचर्स की कमी का मजाक उड़ा रही है और अपने लेटेस्ट सैमसंग फोन की कैमरा कैपेबलिटी और खासियत बता रही है.
यह ऐड कुछ शब्दों के साथ शुरू होता है जिसमें सैमसंग कहती है कि ऐपल के लेटेस्ट लॉन्च के लिए कमर कस लें क्योंकि आप एक ऐसी दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं जहां सिर मुड़ जाएगा लेकिन आपकी दिशा में नहीं जहां स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा रेजोलूशन वाला कैमरा किसी की जेब में होगा और वह ऐपिक मूनशॉट जिसे सभी लाइक करते हैं वह आपका नहीं होगा. क्योंकि यह इनोवेशन आपके आईफोन में जल्द नहीं आने वाला है. यह पहले से ही यहां गैलेक्सी में है.
कैमरे का उड़ाया मजाक
बता दें कि Apple iPhones 12MP सेंसर के साथ आते हैं. यह ही वजह है कि सैमसंग इस ऐड में आईफोन के कैमरों का मजाक उड़ाते रही है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सैमसंग ने ऐपल का मजाक उड़ाया हो. सैमसंग अपने विशेष आयोजनों और नए प्रोडक्ट के लॉन्च से पहले Apple को ट्रोल करता है.
आईफोन 12 प्रो मैक्स का भी उड़ाया था मजाक
हाल ही में सैमसंग ने आईफोन 12 प्रो मैक्स का भी मजाक बनाया था. इस दौरान कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा को आईफोन 12 प्रो मैक्स के साथ कंपेयर कर दिखाया गया है. इससे पहले 2017 भी में कंपनी ने iPhone X के हेडफोन जैक की कमी का मजाक उड़ाया था.