आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुतारी में एक अधेड़ व्यक्ति ने परिवार के लोगों की पिटाई से आहत होकर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों और रिश्तेदार साला सुग्रीव पुत्र रामदयाल निवासी गांव कम्मेरा थाना बडापुरा इटावा ने बसई अरेला थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरे बहनोई रामौतार 30 अगस्त को घर के पास खड़े थे।
पुराने फटे कपड़े डालने को लेकर हुआ था विवाद
उसी दौरान खेत में फटे पुराने फटे कपड़े डालने को लेकर परिवार के ही लोगों से विवाद हो गया था। जिसमें बाल किशन उर्फ पप्पू पुत्र चतुरी लाल सुनील पुत्र बालकिशन कौशल पुत्र बालकिशन सावित्री पत्नी बालकिशन रजनी पत्नी सुनील सुनीता पत्नी राजेश सभी निवासी गण सुतारी ने एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए चप्पल जूतों से मेरे अधेड़ बहनोई की जमकर मारपीट की थी।
फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
जिससे उत्पीड़न और मारपीट से आहत होकर बहनोई रामौतार ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त सभी आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ धारा 147 323 504 506 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरु कर दी है।