यह तीर्थों का शहर प्रयागराज है। यहां एक मोहल्ला ऐसा भी जहां सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम परिवार भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाता है। नवाब युसूफ रोड की गली में अफसाना शिराज और असलम जैसे कई मुस्लिम मिलकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं और पूरी श्रद्धा से पूजा और अर्चना करते हैं। यहां मुस्लिम परिवार हिंदु परिवारों के साथ मिलकर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हैं। बुर्के में मुस्लिम महिलाएं पंडाल में गणेश आरती करती हैं तो मुस्लिम भाई श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते नजर आते हैं।
गणेश स्थापना में मुस्लिमों को सहयोग
आयोजन मंडल की सदस्य स्मृति श्रीवास्तव बताती हैं कि यहां गणेशोत्सव में मुस्लिम का सहयोग ज्यादा रहता है। पंडाल गणेश स्थापना से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक हम लोगों के साथ पूरा सहयोग करते हैं। शाम को सुबह और शाम को आरती में शामिल होते हैं। त्योहारों में न कोई हिंदू है न मुसलमान। सब मिलकर एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं। हिंदू परिवार मुस्लिमाें के त्याेहारों में उनके साथ रहता है। इसी तरह गणेशोत्सव में रीता सिंह शिल्पी श्रीवास्तव श्यामबहादुर रूबी निधि श्रीवास्वत समेत अन्य श्रद्धालुओं का सहयोग होता है।
यह हमारे लिए भी है उत्सव : अफसाना
अफसाना और शजनाज कहती हैं कि हम लोग सब त्योहार साथ मिलकर मनाते हैं। सभी को यही सदेंश देना चाहती हूं कि आपसी भेदभाव खत्म कर एक साथ रहें और एक दूसरे के त्योहारों में इसी तरह से मिलकर खुशी खुशी मनाएं। मो. असलम और शिराज कहते हैं सुबह और शाम हम सब गणेश जी के पंडाल में आ जाते हैं और पूजा करते हैं भगवान गणेश की आरती करते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं। आज शुक्रवार को गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित होगी उसमें भी हम लोग शामिल होंगे।