एसएसपी के आदेश पर सघन चेकिंग सुबह तड़के से चौराहों पर पुलिस तैनात

एसएसपी के आदेश पर सघन चेकिंग सुबह तड़के से चौराहों पर पुलिस तैनात

आगरा में लगातार लूट कर चेन स्नेचिंग जैसी वारदातें रोकने और आम जन को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए आगरा एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद की पुलिस सुबह होते ही सड़क पर दिखाई दी। वाहनों की चेकिंग और स्कूल के समय यातायात का नियंत्रण किया गया।


आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर आगरा जिले के सभी थानों के पुलिसकर्मियों को मय इंस्पेक्टर के सुबह के समय चेकिंग और फुट पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है।


शुक्रवार को शहर में सुबह छह बजे से ही पुलिस कर्मी सड़कों पर चेकिंग कर रहे हैं। सभी सर्किल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने को कहा गया है।


सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों और स्कूलों के आस-पास पुलिस तैनात है। 112 पीआरवी कि साथ एंटी रोमियो और थाने की महिला पुलिस भी चेकिंग अभियान में जुटी हुई है।


एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार सुबह और शाम के समय सभी थानों की पुलिस को फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग के निर्देश हैं। लगातार ऐसा होता रहेगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *