Poco M5 का टीज़र फ्लिपकार्ट पर हुआ लाइव दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में इस दिन है लॉन्चिंग

Poco M5 का टीज़र फ्लिपकार्ट पर हुआ लाइव दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में इस दिन है लॉन्चिंग

पोको M5 (Poco M5) भारत में 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले इसे फ्लिपकार्ट पर स्पॉट किया गया है. पेज पर लाइव हुए टीज़र से फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है. मालूम हुआ है कि इस फोन में Helio SoC मिलेगा. कहा गया है कि 2022 के 10-15 हज़ार के सेगमेंट में ये सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा.


रिपोर्ट के मुताबिक पोको M5 में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा. कहा जा रहा है कि ये फोन चिक लेदर जैसा बैक डिज़ाइन मिलेगा. इसमें पावर के लिए 5000mAh बैटरी होने की उम्मीद है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.


रिपोर्ट मिली है कि इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi और Bluetooth v5 मिल सकता है.


फोन को 5 सितंबर को शाम 5:30 बजे पेश किया जाएगा. कंपनी इसे वर्चुअल इवेंट में पेश करेगी जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकता है. टीज़र वीडियो में फोन के रियर पर एक बड़ा कैमरा भी देखा जा सकता है. इसमें डुअल टोन फिनिश बैक मिलता है.


मिल सकती है 6जीबी तक रैम

पोको M5 को ग्रीन ग्रे और येलो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. ये फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 4जीबी+64जीबी स्टोरेज 4जीबी+128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ आता है.


कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई भी हिंट नहीं दिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 15 हज़ार रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि फोन के असल फीचर्स और कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *