नई दिल्ली. सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने अपनी मासिक ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में कहा है कि उसने जुलाई में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 2.7 करोड़ पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की. कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) नियम, 2021 के तहत यह कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने फेसबुक पर 2.5 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 20 लाख पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है.
कंपनी ने बताया कि उसने फेसबुक पर 1.73 करोड़ स्पैम कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है. जबकि एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टीविटी से संबंधित 27 लाख पोस्ट पर एक्शन लिया है. इसके अलावा कंपनी ने 23 लाख हिंसक और ग्राफिक कंटेंट संबंधित पोस्ट पर भी कार्रवाई की गई है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मिली थीं शिकायतें
रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा ने खुद 9.98 लाख खतरनाक संगठन व्यक्ति और आतंकवाद से संबंधित कंटेंट की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम पर मेटा ने पाया कि ज्यादातर पोस्ट आत्महत्या सेल्फ इंजूरी एडल्ट न्यूडिटी सेक्सुअल एक्टिविटी और हिंसा संबंधित पोस्ट पर उसकी नीति का उल्लंघन कर रही थीं. इतनी ही नहीं कंपनी को फेसबुक पर 626 और इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1033 शिकायतें मिलीं.
185 यूजर्स ने की अकाउंट हैक होने की शिकायत
कंपनी ने कहा कि 1 और 31 जुलाई के बीच हमें फेसबुक पर 626 रिपोर्ट प्राप्त हुई और हमने इन 626 रिपोर्टों में से 100 प्रतिशत का जवाब दिया. इस दौरान 185 यूजर्स ने अपने अकाउंट के हैक होने की शिकायत की. वे अपने द्वारा मैनेज किए जा रहे पेड या ग्रुप तक एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. मेटा ने अन्य 23 रिपोर्टों की समीक्षा की और 9 पर कार्रवाई की जबकि 14 रिपोर्टों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
फर्जी प्रोफाइल की शिकायत
इसी तरह इंस्टाग्राम पर व्यक्तिगत शिकायतों के मामले में मेटा ने यूजर्स को 945 मामलों में उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल प्रदान किए. इंस्टाग्राम पर कुल 705 यूजर्स ने अपने फर्जी प्रोफाइल के बारे में शिकायत की और उनमें से 639 के खिलाफ मेटा द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही 715 इंस्टाग्राम यूजर्स ने अपना अकाउंट हैक होने की शिकायत की और 167 शिकायतों पर कार्रवाई की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य 88 रिपोर्टों में से जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी हमने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट की समीक्षा की और कुल 35 रिपोर्टों पर कार्रवाई की. मेटा ने इंस्टाग्राम पर बाकी 53 रिपोर्टों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.