नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने दुबई में एशिया कप 2022 मैच में 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. उनकी धमाकेदार पारी में छह चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. इन 6 छक्कों में से चार पारी के आखिरी ओवर में आए थे. यादव ने 20 वें ओवर में 26 रन जड़े और पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने अपना दूसरा छक्का डीप एक्स्ट्रा कवर में लगाया और अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने एक और छक्का जड़ा और छक्कों की हैट्रिक पूरी की. ओवर में चौथा छक्का पांचवीं गेंद पर आया जिसे उन्होंने फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से लगाया. प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए98 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. विराट कोहली ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली लेकिन सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने उनका अर्धशतक थोड़ा फीका पड़ गया.
सूर्यकुमार 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. 20वें ओवर में सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 26 रन जोड़े. सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव के छक्कों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और फैन्स इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं.