
क्या RO से निकले वेस्ट वाटर से सब्जियां धोई जा सकती हैं? जान लें सच
नई दिल्ली: वाटर प्यूरीफायर से पानी साफ होने के साथ काफी सारा पानी वेस्ट में भी जाता है. करीब 1 लीटर पानी को क्लीन करने के लिए 3 लीटर वेस्ट हो जाता है. ऐसे में इस पानी को स्टोर कर कई तरह के उपयोग लाया जा सकता है. कुछ लोग इसका उपयोग बेहतर तरीके से करते भी हैं. हालांकि, एक सवाल कई लोगों के मन में रहता है कि क्या इस वेस्ट होते पानी का इस्तेमाल सब्जियों और फल को धोने के लिए किया जा सकता है? आइए जा.....
Read More