
New Delhi: जल-जलकर काला हो गया है तवा? नमक से हो जाएगा बिलकुल नए जैसा
नई दिल्ली: भारतीय किचन में लोहे का तवा मौजूद होता है. इस पर रोटी और पराठे बनाए जाते हैं. साथ ही ब्रेड भी इसी में सेका जाता है. तवा घरों में सालों साल चलता है. लेकिन, रोटी और पराठे बनाते-बनाते इसमें तेल और बटर के साथ गंदगी की परत जम जाती है, जिससे ये काला होता है. ज्यादा कार्बन होने की वजह से रोटी और पराठे ठीक तरह से सिक भी नहीं पाते. साथ ही ये जमा आसानी से साफ भी नहीं होता है. ऐसे में इसे साफ.....
Read More