
UP: 20 साल एयरफोर्स में की नौकरी, फिर दिया इस्तीफा, दूसरे प्रयास में बने SDM, प्रेम शंकर की कहानी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से PCS 2023 के फाइनल नतीजे जारी कर दिया गए हैं. कुल 251 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं सफल कुल कैंडिडेट्स में 84 महिलाएं भी शामिल हैं. टाॅप 10वीं में भी दो महिलाओं ने स्थान बनाया है. UP PCS में कई ऐसे युवाओं को सफलता मिली है, जो गरीब परिवार से आते हैं. किसी के पिता बस कंडक्टर हैं, तो किसी के किसान हैं. आइए जानते हैं कि इन युवाओं के कैसे तैयारी की और सफलत.....
Read More