
UP: इटावा सफारी पार्क में पूंछ के घाव से पीड़ित नर तेंदुआ की मौत
इटावा सफारी पार्क में पूंछ के घाव से पीड़ित एक नर तेंदुआ की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इटावा सफारी के उप निदेशक विनय कुमार सिंह ने पार्क के करीब दो वर्षीय नर तेंदुआ की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे 18 जनवरी को बफर जोन से बचाकर सफारी में लाया गया था। उन्होंने बताया कि तेंदुए को जब पिंजरे में कैद किया जा रहा था, तब उसकी पूंछ चोटिल हो गई थी, जिससे उसमें घाव हो गया औ.....
Read More