
बहराइच: फिर भेड़िए का अटैक, खाट पर सो रही सास की गर्दन दबोची, बहू ने मचाया शोर तो भागा
पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए की दहशत कम नहीं हो रही. बल्कि पांच साथियों के पकड़े जाने के बाद बाकी बचा यह छठा भेड़िया और अक्रामक हो गया है. इस भेड़िए ने दो दिन के अंदर ही तीन लोगों पर हमला कर दिया. ताजा मामला बुधवार देर रात का है. इसमें भेड़िए ने घर के अंदर खाट पर सो रही एक अधेड़ महिला पर हमला किया. यह भेड़िया महिला की गर्दन दबोच कर खींचने की कोशिश कर.....
Read More