मेरठ मेट्रो का ब्रहमपुरी स्टेशन जल्द होगा तैयार
मेरठ मेट्रो रेल के लिए ब्रह्मपुरी में स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। स्टेशन के पिलर तैयार हो रहे हैं। एलिवेटेड स्टेशन पर जल्द कॉनकोर्स का काम शुरू होगा। स्टेशन के लिए 4-4 की संख्या में 3 समानान्तर लाइनों में कुल 12 पिलर बन रहे हैं। इन 12 पिलर्स में से 8 तैयार हैं बाकी के 4 बन रहे हैं। पिलर बनते ही स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल यानी छत का काम शुरू होगा।
स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड डिजिटल मैप.....
Read More