राप्ती नदी के उफान से गांवों में बाढ़ के हालात भदीला प्रथम गांव बना टापू जान जोखिम में डालकर नाव से स्कूल जा रहे बच्चे
बरहज थाना क्षेत्र का भदीला प्रथम गांव राप्ती नदी का तेज उफान होने के कारण टापू बना हुआ है। गांव चारों तरफ से जलमग्न हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को नाव का सहारा लेकर स्कूल जाना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई भी ग्रामीणों की दुर्दशा देखने नहीं आया।
कापरवार पटना घाट के पास बरहज का अंतिम .....
Read More