
मधुबन में किसान मेला और संगोष्ठी का आयोजन
मधुबन तहसील क्षेत्र के ब्लॉक फतेहपुर मंडाव अंतर्गत राम सुंदर पांडेय इंटर कॉलेज गजियापुर के मैदान पर संघल ऑटो एजेंसी मऊ द्वारा किसान मेला संगोष्ठी तथा स्वराज ट्रैक्टर 733 एफ ई के अलग अलग हॉर्स पावर के ट्रैक्टर के प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 180 ट्रैक्टरों का सर्विसिंग ग्रीस मोबिल का चेकअप जैसे कार्य निशुल्क किए गए। किसान मेला में दर्जनों किसानों को सम्मानित भी किया गया।