
गोंडा में छुट्टा मवेशियों के आतंक से किसान परेशान
गोंडा में मवेशियों के आतंक से गांवों में किसान परेशान हैं। शहर में लोग हलकान। छुट्टा मवेशियों की धरपकड़ के लिए सारी कवायद और दावे फेल हो गए हैं। यह हाल तब है जब जिले में हर पंचायत में गो आश्रय केन्द्र खोले गए हैं। इन मवेशियों का इस कदर आतंक है कि अब वह बीच बाजार व सड़कों पर विचरण कर रहे हैं।
सरकार के तमाम आदेशों के बाद भी आवारा मवेशियों को पकड़ने के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हु.....
Read More