झांसी: आज से चलेगी हॉप-ऑन हॉप-ऑफ इलेक्ट्रिक बसें: 500 रुपए होगा किराया, पर्यटक किला, म्यूजियम, ओरछा की सैर कर सकेंगे
झांसी में लंबे इंतजार के बाद आज यानी सोमवार से हॉप ऑन हॉप ऑफ बस सेवा शुरू हो रही है। महानगर आने वाले पर्यटक 500 रुपए किराया देकर इससे किला, म्यूजियम, बरुआसागर समेत अन्य एतिहासिक स्थलों की सैर कर सकेंगे।
बता दें कि 27 सितंबर को सांसद के हरी झंडी दिखाने के बाद बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जो टेक्निकल दिक्कतें आ रही थी, उनको दूर कर लिया गया है। अब आज से बसों का संचालन हो जाएगा। फिल.....
Read More