
रैपिड रेल दुहाई डिपो से गाजियाबाद तक चली:OHE वायर से कनेक्ट कर हुआ सफल परीक्षण, ट्रायल रन जल्द होगा
देश की पहली रैपिड रीजनल रेल को OHE वायर से कनेक्ट कर दिया गया। 25 KB की क्षमता पर चार्ज करके इस ट्रेन को दुहाई डिपो से गाजियाबाद तक मंगलवार को चलाया गया। हालांकि NCRTC का स्पष्ट तौर पर कहना है कि इसे ट्रायल रन नहीं कहा जा सकता। ट्रायल रन विधिवत रूप से जल्द किया जाएगा।
NCRTC प्रवक्ता पुनीत वत्स ने कहा, ट्रायल रन से पहले ओएचई वायर, ट्रैक, टेलीकॉम, सिग्नलिंग, रोलिंग स्टॉक आदि की अलग-अलग जा.....
Read More