
मेरठ: बारात में घुसी कार, दूल्हे के भाइयों समेत-3 की मौत, 6 घायल
मेरठ में बुधवार रात बारात में बेकाबू कार घुस गई। हादसे में दूल्हे के दो चचेरे भाई समेत 3 की मौत हो गई। जबकि 6 घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब बाराती नाचते-गाते दूल्हन के दरवाजे पहुंचे थे। वहां बारात गेट पर ही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार कार आई। बरातियों को रौंदते हुए निकल गई। हादसा जानी इलाके में बागपत रोड के बाफर गांव का है।
दरअसल, सिसौला खुर्द गांव में रहने वाले प्रभात चौधरी की शादी किठौल.....
Read More