
पंचायत भवन पर कब्जे की शिकायत पर इटावा CDO सख्त, डीपीआरओ को सौंपी जांच
इटावा के चकरनगर स्तिथ चांदई ग्राम पंचायत के डीभौली गांव में स्तिथ ग्राम पंचायत भवन पर दबंगों का अवैध कब्जा। ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ ने जांच के आदेश दिए।
बताते चलें चकरनगर तहसील स्तिथ ग्राम पंचायत भवन में लंबे समय से दबंगों का कब्जा चला आ रहा है। जिसके लिए ग्रामीण समय समय पर इसकी शिकायत करते रहे, लेकिन कभी अधिकारियों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा है कि पंचायत भवन के पास .....
Read More