
UP Electricity Crisis: मांग से ज्यादा आपूर्ति, फिर UP में बिजली पर क्यों मचा त्राहिमाम?
मीटिंग-दर-मीटिंग हो रही हैं. अफसर से लेकर मातहत तक मुस्तैद हैं. पर्याप्त बिजली उपलब्ध है. मतलब मांग और आपूर्ति का अनुपात दुरुस्त है. फिर पूरे उत्तर प्रदेश में कोहराम है. क्या शहर, क्या गांव, हर जगह हाल-बेहाल है. लोकल फाल्ट बिजली महकमे का सबसे बड़ा अस्त्र है. इसी के सहारे अफसर बड़ी से बड़ी समस्या का हल दे रहे हैं. यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन का दावा है कि तमाम दिक्कतों-दुश्वारियों के बीच शहरों में 24 घं.....
Read More