
Lucknow Airport पर कस्टम वालों का कारनामा, फर्जी तरीके से कर रहे अवैध वसूली
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम वालों का कारनामा देखने के लिए मिला है. एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने यात्री से इस्तेमाल फोन को जबरन जब्त कर लिया गया. यात्री दुबई से वापस लौट रहा था. जो फतेहपुर का निवासी था. युवक के मोबाइल जब्त करने पर दुबई से लौटे यात्री ने परेशान होकर डायल 112 पर कॉल कर शिकायत की. उस यात्री से फोन छोड़ने के बदले कस्टम वालों के द्वारा 40 हजार रुपए की डिमांड की गई.a
बता दें कि फतेहप.....
Read More