
Uttar Pradesh: अयोध्या रामलला की बनाई गईं 3 मूर्तियां, स्थापित होगी एक ही
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मन्दिर में राम लला विराजमान होंगे. राम लला की कौन सी मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा, यह इस महीने के 29 तारीख को होने वाली बैठक में तय कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, 3 मूर्तिकार जिनमें बेंगलुरु के जी एल भट्ट, मैसूर के अरुण योगिराज और राजस्थान के सत्यनारायण पांडेय शामिल हैं, इनकी बनाई तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति का चयन होगा. तीनों मूर्तिकारों को र.....
Read More