
India VS USA: आज भारत का मुकाबला मिनी इंडिया से, 8 इंडियन से सजी है अमेरिकन टीम
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत का मुकाबला ऐसी टीम से है, जिसके ज्यादातर खिलाड़ी कभी भारतीय टीम से खेलने का सपना देख चुके हैं. कुछ तो रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेले भी, लेकिन नेशनल टीम में जगह मिलता ना देख नेशन ही बदल गए. इन खिलाड़ियों में हरमीत सिंह से लेकर सौरभ नेत्रवलकर शामिल हैं. हरमीत, सौरभ समेत 8 खिलाड़ी अब अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं, जिससे भारत का अगला मुकाबला होना है.
<..... Read More