
T20 World Cup 2024: रॉकेट सा भाग रहा यह पेसर, बुमराह से दोगुना, कमिंस से 4 गुना, स्टार्क से 6 गुना विकेट लिए
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा दिलचस्प खेल चल रहा है. बैटर्स के लिए रनों के लाले हैं, तो बॉलर दोनों हाथों से विकेट बटोर रहे हैं. इन बॉलर्स में भी फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) के तो क्या ही कहने. अफगानिस्तान के इस पेसर की गेंदबाजी में जैसे तूफान सिमट आया है. जो भी इसके सामने आया, ढेर समझो. 23 साल के फजलहक फारूकी ने 3 मैच में ही 12 विकेट झटक लिए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शु.....
Read More