शीतल देवी ने रचा इतिहास! एबल-बॉडीड टीम में चुनी जाने वाली पहली पैरा आर्चर बनीं।
जम्मू-कश्मीर की पैरा-आर्चर शीतल देवी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। जन्म से बिना हाथों के बावजूद उन्होंने वो कर दिखाया जो अब तक कोई पैरा एथलीट नहीं कर सका था। शीतल को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाले एशिया कप स्टेज-3 के लिए भारतीय एबल-बॉडीड जूनियर टीम में जगह मिली है। यह पहली बार है जब किसी पैरा खिलाड़ी को सामान्य खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।
शीतल ने इस उपलब्धि के बाद सोश.....
Read More