घाना के मुक्केबाज शाकुल सामेद डोप टेस्ट में फेल आयोजकों ने किया खिलाड़ी को बैन
बर्मिंघम।घाना के मुक्केबाज शाकुल सामेद को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिबंधित दवा सेवन के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया। खेलों के डोपिंग रोधी और चिकित्सा आयोग ने यह जानकारी दी। राष्ट्रमंडल खेलों ने एक बयान में कहा उनके ए नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ (मास्किंग एजेंट - फ़्यूरोसेमाइड) पाया गया था।
इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबि.....
Read More