
भारतीय पैरा पावरलिफ्टर अशोक छठे स्थान पर रहे
भारत के पावरलिफ्टर अशोक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और बृहस्पतिवार को यहां पैरालंपिक में पुरुषों की 65 किग्रा पैरा पावरलिफ्टिंग के फाइनल में छठे स्थान पर रहे। अशोक ने पहले प्रयास में 196 किग्रा का वजन उठाया।
इसके बाद 199 किग्रा और 206 किग्रा का भार उठाया। लेकिन यह पोडियम पर पहुंचाने के के लिए काफी नहीं था और आखिरकार वह आठ प्रतियोगियों में से छठे स्थान पर रहे।
चीन के यी जू ने प्रतियोगि.....