तो बाकी यारा क्या वहां छोले बेचने गए थे? WC से जुड़े सवाल सुनते ही गुस्से से लाल हो गए वसीम अकरम
नई दिल्ली: स्विंग के सुल्तान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम Wasim Akram भारत के खिलाफ साल 1996 के वर्ल्ड कप ODI World Cup क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे. इसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ था. वसीम अकरम से जब हाल में यह सवाल पूछा गया तो वह गुस्से में लाल हो गए. आखिरकार 26 साल बाद अकरम ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह भारत के खिलाफ इस बहु प्रतिक्षित मैच में खेलने नहीं उतरे.
