
New Delhi: जिसका वीडियो देख सीखी गेंदबाजी, उसे ही इंदौर में दिया घाव भारी
नई दिल्ली: गुरु गुड़ रह गया…चेला शक्कर हो गया…ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी और इसका मतलब भी पता होगा. इंदौर टेस्ट के पहले दिन ऐसा ही हुआ. जब अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन (Matthew kuhnemann) अपने आयडल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम इंडिया पर भारी पड़े. मैथ्यू ने पहली बार 5 विकेट झटके और भारत को पहली पारी में 109 रन पर समेटने में अहम रोल निभा.....
Read More