
स्पेन ने जीता महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप , फेडरेशन के अध्यक्ष का महिला खिलाड़ी को मंच पर किस करना अब चर्चा में
स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर फीफा विमंस वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया । स्पेन की महिला टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है । स्पेन के लिए एकमात्र गोल कप्तान ओल्गा कारमोना ने दागा । स्पेनिश टीम के लिए ये जीत काफी खास है।