चमत्कार ही पाकिस्तान को पहुंचा सकता है सेमीफाइनल में, बाहर होना लगभग तय
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. अब तक 3 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्का कर चुकी है जबकि 1 जगह के लिए तीन टीमें रेस में शामिल हैं. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अगले दौर में पहुंच चुका है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की किस्मत दांव पर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद ना के बराबर है क्योंकि वह दूसरी टीमों के भरोसे है.
