
राजस्थान के 10 जिलों में 50 साल बाद टाइगर रिटर्न, वन विभाग बनाएगा झरने-तालाब वाले जंगल, टूरिज्म से करोड़ों कमाने का रास्ता खुलेगा
क्या आप जानते हैं, 1970-75 तक राजस्थान के 21 जिलों के जंगलों में टाइगर की दहाड़ सुनाई देती थी? वन विभाग उस दौर को फिर दोहराएगा। जल्द ही राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। इसके लिए उन जिलों में जंगल बसाए जाएंगे, जहां 50 साल पहले तक टाइगर थे।
इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। धौलपुर के जंगलों को हाल ही केन्द्र सरकार ने टाइगर सेंचुरी के लिए प्रारम्भिक (सैद्धांतिक) मंजूरी .....
Read More