Railways: बड़ी लाइन के 93.83 प्रतिशत हिस्से का विद्युतीकरण किया जा चुका है
रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कुल 65,556 किलोमीटर (किमी) लंबी बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) में से 61,508 किमी या 93.83 प्रतिशत हिस्से का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2023 के दौरान भारतीय रेल ने 6,577 किमी मार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया। बयान में कहा गया है कि परिवहन का पर्यावरण हितैषी, तेज और कम ऊर्जा खपत की वाला माध्यम प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ रेल.....
Read More