वैगनर चीफ प्रिगोझिन का प्लेन मिसाइल से नहीं दागा गया था, पुतिन का बड़ा दावा, बताई असल वजह
मॉस्को: रूस की प्राइवेट सेना वैगनर ग्रुप के चीफ की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन जिस प्लेन क्रैश में मारे गए थे उसे ग्रेनेड से उड़ाया गया था. उन्होंने कहा कि यह गलत अफवाह थी कि उनके विमान पर मिसाइल से हमला किया गया बल्कि उसे अंदर से उड़ाया गया था.
पुतिन ने वल्दाई डिस्कशन क्लब की एक बैठक में यह ब.....
Read More