
वेनेजुएला में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई
मध्य वेनेजुएला में एक भीषण भूस्खलन में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है। बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की ड्रोन एवं प्रशिक्षित श्वान दस्तों की मदद से तलाश कर रहे हैं। निवासियों ने पानी और मिट्टी के सैलाब से बाल बाल बच निकलने की खौफनाक दास्तां सुनायी। जोस मेडिना ने बताया कि लास तेजेरियास शहर में उनके घर में पानी कमर के स्तर तक घुस आया था। वह और उनका परिवार इसमें फंस गए थे लेकिन किसी.....
Read More