
China: सन वेइदॉन्ग होंगे देश के नए उप विदेश मंत्री
बीजिंग: भारत में राजदूत रह चुके सन वेइदॉन्ग को चीन ने उप विदेश मंत्री बनाया है. पूर्व चीनी राजदूत वेइदॉन्ग पिछले महीने ही अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद बीजिंग लौट गए थे. चीन की आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को बताया कि 56 वर्षीय सन हाल ही में नई दिल्ली में तीन साल से अधिक समय के बाद बीजिंग लौटे हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार, भारत उन देशों में से एक है, जहां राजदूत की पोस्टिंग.....
Read More