चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंचे सपा नेता, उप चुनाव में धांधली का आरोप, पुलिस धमकियां दे रही

चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंचे सपा नेता, उप चुनाव में धांधली का आरोप, पुलिस धमकियां दे रही

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, लखनऊ मुख्यालय में सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने शिकायत की है। राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा सीट की 2 विधानसभा के थाना अध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी वोटरों को धमका रहे हैं। आरोप है कि पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर, सिपाही समेत 100 से ज्यादा कॉन्स्टेबल सपा के कार्यकर्ताओं पर अनुचित कार्रवाई कर रहे हैं। प्रशासन सत्ता रूढ़ सरकार के पक्ष में चुनाव की तैयारियों जुटा है।

सत्ता का प्रचार कर रहे हैं वर्दीधारी

हमने आज मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की है। बताया है कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मैनपुरी के करहल और बरनाहल थानाध्यक्ष हमारे वोटर को धमका रहे हैं। उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग के चुनाव प्रभारी सहित इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व 100 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल एवं हेड पुलिस कॉन्स्टेबल सपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों पर अनुचित दबाव बनाकर सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार और मतदान करने के लिए उनको प्रताड़ित कर रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इन पुलिसकर्मियों को हटाया जाए। इनके रहते हुए किसी भी तरीके से निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया जा सकता।


 rfuvml
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *