New Delhi: महाराष्ट्र में बढ़ा खसरे का प्रकोप, केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने भेजी अपनी टीम

New Delhi: महाराष्ट्र में बढ़ा खसरे का प्रकोप, केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने भेजी अपनी टीम

मुंबई: महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन खसरे का मामला बढ़ते जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए स्थिति की जायजा लेने के लिए डॉक्टरों की एक उच्च स्तरीय टीम मुंबई भेजी है. मंत्रालय ने बुधवार को बताया की ये टीम वहां सार्वजनिक क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य अधिकारीयों को लोगो की इलाज में मदद करेगी. साथ ही यह टीम खसरे पर नियंत्रण और रोकथाम के उपायों को सुझाव व सुविधा प्रदान करेगी. 


रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र एनसीडीसी,लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एलएचएमसी, और क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, पुणे, महाराष्ट्र के विशेषज्ञ शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस टीम की अगुवाई राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के उप निदेशक डॉ अनुभव श्रीवास्तव कर रहे हैं.


गौरतलब है कि खसरा दिन-प्रतिदिन मुंबई में पैर पसारते जा रहा है, वर्तमान में शहर स्थिति बहुत ख़राब है. बीएमसी के एक अधिकारी ने खसरे से होने वाली मौत और बीमार लोगों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस साल खसरे से होने वाली मौत के बारे में मीडिया को बताया कि अभी तक इस वर्ष तीन बच्चों की इस बीमारी से मौत हुई है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि धीरे-धीरे ये बीमारी अब तक 90 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.  बृहन्मुंबई नगर निगम बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने कहा कि जनवरी से वार्ड एफ-नॉर्थ, एच-ईस्ट, एल, एम-ईस्ट और पी-साउथ में खसरे के मामले पाए गए.


 hq0bl3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *