New Delhi: 56 साल की महिला ने अपनी पोती को दिया जन्म, अब एक साथ बन गई दादी और मां

New Delhi: 56 साल की महिला ने अपनी पोती को दिया जन्म, अब एक साथ बन गई दादी और मां

Viral News: सेरोगेसी ने लाखों महिलाओं की जिंदगी में खुशियां ला दी है. ये उन महिलाओं के लिए वरदान है जो किसी वजह से गर्भ धारण नहीं कर सकतीं. सरोगेट मदर की एक ऐसी ही कहानी आपके दिल को छू लेगी. अमेरिका में 56 साल की एक महिला एक साथ दादी और मां बनी हैं. ये आपको हैरान करने वाली बात लग रही होगी, लेकिन ये सच है. दरअसल इस महिला ने सेरोगेसी के जरिए अपनी बहू की बच्ची को जन्म दिया है. अब अपनी पोती को देख कर वो बेहद खुश हैं.


ब्रिटिश अखबार डेली स्टार से बाचचीत करते हुए 56 साल की नैंसी हॉक ने कहा कि उन्हें उस वक्त सरोगेट मदर बनने का फैसला किया जब उनके बेटे जेफ की पत्नी कंब्रिया को एक इमरजेंसी हिस्टरेक्टॉमी से गुजरना पड़ा. 33 साल के जेफ के जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद ये ऑपरेशन करवाना पड़ा था. नैंसी ने पिछले हफ्ते बच्ची को जन्म दिया. उन्होंने कहा है कि वो इस अनुभव को लेकर जल्द ही एक किताब लिखने वाली हैं.


बड़ा परिवार का था सपना

नैंसी के बेटे और बहू शुरू से ही चाहते थे कि उनका एक बड़ा परिवार हो. लेकिन गर्भ धारण करने के लिए इन्हें छह साल तक संघर्ष करना पड़ा. बाद में आईवीएफ के जरिए इन दोनों ने जुड़वां वेरा और आयवा को जन्म दिया. लेकिन दंपति को यह जानकर दुख हुआ कि सितंबर 2021 में हिस्टेरेक्टॉमी से गुजरने की सलाह के बाद कंब्रिया सुरक्षित रूप से दोबार मां नहीं बन सकती.


आईवीएफ का सफर

उन्होंने जनवरी 2022 में हार्मोन उपचार शुरू किया. नैंसी के पति और बेटे ने उनकी इसमें मदद की. उन्होंने 12 सप्ताह तक हर दिन खुद को इंजेक्शन लगाया. फिर फरवरी 2022 में, नैन्सी को आईवीएफ के जरिए एम्ब्र्यो ट्रांसफर किया गया. आखिरकार सब कुछ ठीक रहा और वो अब एक साथ मां और दादी बन गई हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *