धर्मांतरण रोकना विश्व हिंदू परिषद का ध्येय - विहिप जिलाध्यक्ष

धर्मांतरण रोकना विश्व हिंदू परिषद का ध्येय - विहिप जिलाध्यक्ष


धर्मांतरण को रोकना हमारा ध्येय है और हम समाज के निचले हिस्से तक नही पहुंच पाए इसीलिए धर्मांतरण हो रहा है , हिन्दू धर्म मे तमाम जातियों में बंटे होने के कारण भी ऐसा हुआ । बिना किसी लाग लपेट के ये स्वीकार किया विहिप के हरदोई जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने ।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने परिषद के महत्वाकांक्षी हित चिन्तक अभियान के बारे में बताया, इस अभियान के माध्यम से परिषद 06 से 20 नवम्बर के मध्य एक करोड़ हित चिन्तक बनाने का संकल्प लिया है। माहेश्वरी ने अभियान को लेकर आज स्वास्तिका डायग्नोस्टिक पर आहूत पत्रकार वार्ता में चर्चा की।

उन्होंने जिले के संदर्भ में बताया, परिषद के 14 प्रखण्डों में अभियान की दृष्टि से सभी प्रखण्डों व खण्डों में अभियान प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे। सभी प्रखण्डों में 180 गठित होंगी। ये टोलियां प्रत्येक गांव में पहुंच अभियान के तहत हित चिन्तक बनाएंगी। अभियान का उद्देश्य जाति, पंथ, भाषा का भेद समाप्त कर सुदृढ़ व संस्कारित राष्ट्र और हिन्दू का निर्माण कर विश्वगुरु की पदवी पर बिठाना है।

माहेश्वरी ने सवालों के जवाब में कहा, परिषद सामाजिक संगठन है। परिषद का उद्देश्य जाति-पंथ भेद को समाप्त कर हिन्दू समाज को एक सूत्र में बांधना है। साथ ही हिन्दुओं के धर्मान्तरण अभियान को प्रभावी तरीके से विफल करने भी परिषद का लक्ष्य है। पत्रकार वार्ता में परिषद के उन्नाव विभाग संयोजक अभिषेक द्विवेदी, उन्नाव विभाग विशेष सम्पर्क प्रमुख सुशील द्विवेदी , जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा, जिला मंत्री गौरव व बजरंग दल जिला संयोजक ऋषभ अग्निहोत्री मौजूद रहे।


Leave a Reply

Required fields are marked *