दिल्ली-NCR के बाद लखनऊ की हवा जहरीली

दिल्ली-NCR के बाद लखनऊ की हवा जहरीली

दिल्ली एनसीआर के साथ ही राजधानी लखनऊ का भी वायु प्रदूषण अत्यंत खराब के नजदीक पहुंच गया है। तालकटोरा क्षेत्र की हवा जहरीली हो चुकी है। यहां पर AQI का स्तर 400 को पार कर चुका है। लालबाग, हजरतगंज समेत अन्य इलाकों में भी AQI अत्यंत खराब स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी में हवा की हालत खराब होने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त रुख अपनाने फैसला किया है।


बीते 24 घंटे में लखनऊ में चलने वाली हवाओं में प्रदूषण का स्तर इतना खराब था कि आंखों में चुभन भी हो रही है। दूसरी तरफ ठंड के बढ़ने की भी दस्तक शुरू हो गई है। बीते 2 सप्ताह में लखनऊ समेत प्रदेश का पारा करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है।


35 उद्योगों को नोटिस जारी किया गया

लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी ने तालकटोरा, ऐशबाग और नादरगंज क्षेत्र के 35 उद्योगों को नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि जब तक सुधर ना जाए तब तक वह अपने अपने उद्योगों का संचालन बंद कर दें। उद्योगों का संचालन बंद न करने पर बोर्ड प्रशासन के खिलाफ बंदी आदेश जारी करेगा। क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि तालकटोरा और ऐशबाग की चार प्लाईवुड फैक्ट्री यों को बंदी आदेश जारी किया जा चुका है।


बीते कई वर्षों से लखनऊ में हवा हो जाती है खराब

बीते वर्षों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कड़े फैसले के बाद भी कोई खास असर नहीं दिखाई पड़ा था। अक्टूबर से फरवरी तक लखनऊ में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खतरनाक हो जाती है। बीते 15 दिनों में राजधानी की हवा की गुणवत्ता काफी संतुलित रही। इस अवधि में दिल्ली और एनसीआर में AQI 400 के पार है।


बीते 1 सप्ताह पहले लखनऊ की हवा थी सामान्य

एक सप्ताह तक लखनऊ का AQI 200 के नीचे रहा। मंगलवार को लखनऊ के कुछ क्षेत्रों के हवा खराब होना शुरू हो गई। शुक्रवार को लालबाग क्षेत्र का AQI 359 तक गया। यह संख्या अत्यंत खराब श्रेणी में आती है। लखनऊ और तालकटोरा के साथ ही अलीगंज क्षेत्र में भी हवा का स्तर खराब तक पहुंच गया।


प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी उतरे फील्ड पर

हवा का इस तरह अत्यंत खराब होने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी की अगुवाई में बोर्ड की टीम ने शहर के निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तालकटोरा क्षेत्र के निर्माणाधीन, फ्लाईओवर मुंशी पुलिया, गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर बन रहे निर्माण कार्य बोर्ड प्रशासन ने सभी निर्माण सख्त निर्देश देते हुए काम बंद करने की चेतावनी दिया है।


लखनऊ के प्रमुख स्थानों का AQI का लेवल


शहर AQI श्रेणी

तालकटोरा 401 खतरनाक

अलीगंज 220 खराब

लालबाग 359 अत्यंत खराब

गोमती नगर 287 खराब

अंबेडकर चौराहा 260 खराब

कुकरैल 191 मध्यम


 gwu1j6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *