Gujarat Election 2022: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, अरविंद केजरीवाल बोले- हम जरूर जीतेंगे

Gujarat Election 2022: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, अरविंद केजरीवाल बोले- हम जरूर जीतेंगे

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में  आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को यह घोषणा की. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं गुजरात चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट.अरविंद केजरीवाल का दावा- गुजरात की जनता बड़े बदलाव को तैयार

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है. हम जरूर जीतेंगे. गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा

गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि हिमाचल और गुजरात दोनों चुनाव कांग्रेस बहुत ही बुरी तरह से हार रही है. अब विरोध किसका करें, ये सोच रहे हैं. इसलिए अभी वो इलेक्शन कमिशन का विरोध कर रहे हैं. जब वे चुनाव जीतेंगे तो सब अच्छा है. गुजरात के दिल में मोदी जी बसते हैं और वहां के एक-एक वोट भाजपा को मिलेगा और कांग्रेस को करारा जवाब मिलेगी.भाजपा का दावा- फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद सूरत से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि गुजरात में डबल इंजन की सरकार बनेगी और हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे.चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

-अगले साल मार्च से पहले तीन और राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव कार्यक्रम तय करने से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देना होगा.

-आयोग ने मोरबी पुल हादसे के संदर्भ में कहा कि गुजरात में हालिया दुर्घटना के कारण राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा में कुछ देरी हुई.

-पहले चरण में 89 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 18 नवंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर है.

-पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पांच नवंबर को शुरू होगी और 14 नवंबर को समाप्त होगी, दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किये जा सकेंगे.

-गुजरात में सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

-गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, 89 सीटों के लिए मतदान एक दिसंबर को और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को होगा.

-प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों की पहचान की गयी है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे.Gujarat Election Date 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया.

देखें पूरा गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल

-नोटिफिकेशन की तारीख- 5 नवंबर (पहला फेज) और 10 नवंबर (सेकेंड फेज)

-नॉमिनेशन की तारीख- 14 नवंबर (पहला फेज), 17 नवंबर (दूसरा फेज)

-नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख- 15 नवंबर (पहला फेज), 18 नवंबर (दूसरा फेज)

-उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 नवंबर (पहला फेज), 21 नवंबर (दूसरा फेज)


चुनाव की तारीख-

1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग

5 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग

8 दिसंबर को आएंगे गुजरात चुनाव के नतीजे

10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न


गुजरात में 2 चरणों में होगा मतदान, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग; 8 को आएंगे नतीजे

Gujarat Election Date 2022: गुजरात में 2 चरणों में होगा मतदान, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग; 8 को आएंगे नतीजे


मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कर रहा चुनाव आयोग

Gujarat Chunav Date 2022: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित हैं, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं. हम मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. इतना ही नहीं, हम मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं.


चुनाव आयोग क्या-क्या जानकारी दी

चुनाव आयोग की मुख्य बातें

-दिव्यागों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन्स होंगे.

-महिलाओं के लिए 1274 विशेष केंद्र

-4.9 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

-142 आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे

-51782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे

-3 लाख 24 हजार 420 वोटर पहली बार वोट करेंगे नए मतदाता

-1417 ट्रांसजेंडर मतदाता होंगे.

-अपराधी बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को अपराधिक ब्योरा देना होगा.


142 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे - चुनाव आयोग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे और 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी.


गुजरात में 4.6 लाख नए वोटर होंगे- चुनाव आयुक्त

Gujarat Election Date 2022: मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने मोरबी हादसे पर दुख जताया. मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में कुल 4.9 करोड़ मतादाता हैं, जिनमें 3.25 लाख नए वोटर हैं. इतना ही नहीं, 51782 मतदान केंद्र होंगे. इतना ही नहीं, 142 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.


गुजरात चुनाव की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग की पूरी तैयारी हो चुकी है. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के आलावा दूसरे आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.


पिछली बार किसे कितनी सीटें मिलीं

गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछली बार किसे कितनी सीटें मिलीं

भाजपा- 99

कांग्रेस- 77

अन्य- 06


कुछ देर में होगा गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान

अब से कुछ देर में चुनाव आयोग गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि गुजरात में कब-कब चुनाव होंगे और नतीजे कब आएंगे.


कल सामने आएगा आप का सीएम फेस

आम आदमी पार्टी कल यानी शुक्रवार को गुजरात में अपने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान करेगी.


चुनाव आयोग पर निशाना साधने वाले कांग्रेस के ट्वीट पर भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने भी पलटवार किया है. देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वी किया, लड़ने से पहले ही मान ली हार, बाकी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड में भी यही आयोग था


चुनाव आयोग पर निशाना, राहुल को है बचाना: भाजपा का कांग्रेस पर तंज

Gujarat Chunav Date 2022: चुनाव आयोग पर कांग्रेस के तंज कसने के बाज भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही समाचार चैनलों के अनुसार कांग्रेस ने दोनों राज्यों में हार के डर से अपनी बहानेबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि चुनाव आयोग पर निशाना, क्योंकि राहुल को है बचाना. परिवार तंत्र की लोकतंत्र के प्रति सशर्त प्रतिबद्धता है. जब वे चुनाव जीतते हैं तो आयोग ठीक हो जाता है.


कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर कसा तंज

गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही कांग्रसे ने चुनाव आयोग पर तंज कसा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है. ये निष्पक्ष चुनाव कराता है.


गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat Election Date 2022: गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं और राज्य में इस बार भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.


हिमाचल के साथ ही आ सकते हैं गुजरात चुनाव के नतीजे

Gujarat Chunav Date 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखकर आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती आठ दिसंबर को हो. दोनों राज्यों में 2017 में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी. गुजरात में बाढ़ आने के कारण आयोग ने राज्य में हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव कराया था.


हिमाचल के साथ नहीं हुआ था गुजरात चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान

Gujarat Election Date 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी हो जाएगी. 2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने इस महीने की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव की घोषणा नहीं की थी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.


हिमाचल के साथ आ सकते हैं गुजरात के नतीजे

दरअसल, चुनाव आयोग ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. हिमाचल प्रदेश में जहां एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे, वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी. अब गुजरात में दो चरण में चुनाव होंगे और हिमाचल के साथ ही वोटों की गिनती होगी. पिछली बार यानी 2017 में दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी, मगर मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी

Leave a Reply

Required fields are marked *