कानपुर में दबंगों ने ट्रैफिक होमगार्ड को चौराहे पर पीटा

कानपुर में दबंगों ने ट्रैफिक होमगार्ड को चौराहे पर पीटा

कचहरी चौराहे पर एक बार फिर दबंगों की गुंडई देखने को मिली। रिवाल्वर लगाए दबंगों ने ट्रैफिक हवलदार को सड़क पर लात घूसों से बुरी तरह पीटा। बेखौफ़ दबंग होमगार्ड को बड़ी बेरहमी से मारते रहे। इस दौरान बीच बचाव करने आये ट्रैफिक सिपाही को भी इन हमलावरों ने पीट दिया। कचहरी के पैराडाइस चौराहे पर हुई इस घटना को लोग दूर से देखते रहे। किसी की भी हिम्मत बीच बचाव करने की नहीं हुई।


गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद


कानपुर पुलिस मुख्यालय के चंद कदमों की दूरी पर खाकी पीटती रही। मारपीट करने वाले दबंग घटना को अंजाम देने के बाद कचहरी के आसपास घूमते भी रहे। इस दौरान राहगीर पूरा नज़ारा दूर से देखते रहे। किसी की भी बीच में पड़ने की हिम्मत नहीं हुई। पीटने बाद ट्रैफिक होमगार्ड और सिपाही फिर से यातायात को दुरुस्त करने में लग गये।


खाकी पर हावी दिखे गुंडे


कानपुर कचहरी के आसपास इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई हैं। मामूली से बातों पर अक्सर वक़ील विवाद करते रहते है। आज भी विवाद करने वाले वकील ही बताये जा रहे है। क्योंकि मारपीट करने वाले सभी दबंग काली पेंट और सफ़ेद शर्ट पहने नज़र आ रहे है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।


पहचान करके होंगी कार्यवाही : JCP


मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है। JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सामाजिक माध्यम में वायरल विडियो संज्ञान में लिया गाया है। वीडियो में दिख रहे यातायात पुलिस के साथ हुए मार-पीट दुर्व्यवहार के प्रकरण में मुक़दमा दर्ज कर उन सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जो भी इस घटना में लिप्त हैं उनके खिलाफ विधि के अनुरूप उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। ताकि भविष्य में कभी भी इस प्रकार की घटना की पुनरवृत्ति ना हो सके ।


 0nwroy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *